Monday, October 25, 2010

हिस्स

मूवीः हिस्स
कलाकार : मल्लिका सहरावत , इरफान , रमन त्रिखा , दिव्या दत्ता
निर्माता : रतन जैन विक्रम सिंह
स्क्रिप्ट - निर्देशन : जेनिफर लिंच
गीत-संगीत : अनु मलिक
सेंसर सर्टिफिकेट :
अवधि : 106 मिनट 
hiss.jpg
 बॉलिवुड में नागिन का बदला और नाग मणि हासिल करने की चाह में कुछ भी कर गुजरने का जज्बा हमेशा बॉक्स ऑफिस पर बिकाऊ रहा है। इस फॉर्म्युले में दर्शकों की हर क्लास को टिकट खिड़की तक खींचने का दम माना जाता है।

इस सब्जेक्ट पर बरसों पहले प्रदीप कुमार - वैजयंती माला की नागिन सुपर हिट रही , तो राज कुमार कोहली की मल्टिस्टारर नागिन ने रीना रॉय को नंबर वन की हीरोइनों में शुमार किया। सत्तर के दशक में नागिन बनी श्रीदेवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रेकॉर्ड बनाए। पिछले कुछ अर्से से लगातार फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रही मल्लिका सहरावत को भी मर्डर के बाद अपने नाम दूसरी हिट फिल्म दर्ज कराने का शॉर्ट कट नागिन बनना ही सही लगा।

अगर आप नागिन पर बनी इन पिछली फिल्मों के नाम पढ़कर इस फिल्म को देखने जा रहे हैं , तो समझ लीजिए इस फिल्म में पिछली फिल्मों जैसा कुछ भी नहीं है। इस नागिन का बदला लेने का स्टाइल बेहद क्रूर है। वह अपने दुश्मन को डसती नहीं बल्कि अपना विराट रूप धर निगल जाती है। दरअसल , इस फिल्म को हॉलिवुड की डायरेक्टर जेनिफर ने कुछ ऐसे ढंग से फिल्माया है कि इस नागिन को इंटरनैशनल मार्केट तक भी ले जाया जाए।

यही वजह है कि ओवरसीज मार्केट पर ज्यादा फोकस हुआ और फिल्म में उन मसालों को फिट नहीं किया जा सका जो ऐसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराते हैं। मल्लिका के अब तक के करियर की यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें वह स्टार्ट टु एंड खामोश रहीं। बेशक , तकनीक के मामले में फिल्म को नागिन के सब्जेक्ट पर बनी अब तक की फिल्मों में अव्वल है , लेकिन वहीं फिल्म में कहानी का बार टूटना और बार - बार नागिन बनी मल्लिका का न्यूड होकर खंभों पर चढ़ना समझ से परे है।

वहीं जेनिफर ने तकनीक को कुछ ज्यादा महत्व देते हुए बार नागिन बनी मल्लिका का केंचुली बदलना भी आम दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतरता।

कहानी : विदेश से अमर होने की चाह में नाग मणि की तलाश में भारत आया जॉर्ज स्टेट्स ( जैफ दोचे ) साउथ के जंगल में प्रेम क्रीड़ा करती नाग - नागिन की जोड़ी में से नाग को अपने कब्जे में लेता है। जॉन के साथ आए सपेरों की टीम का एक सदस्य उसे बताता है नागिन उससे बदला लेगी और उसकी टीम के हर सदस्य का मार डालेगी। जॉन पर इन बातों का कोई असर नहीं होता और वह नाग को अपने कब्जे में लेकर एक गुमनाम जगह ले जाता है। अपनी आंखों के सामने अपने प्रेमी नाग को बंदी बनाते जॉन और उसकी टीम के सदस्य की तस्वीर अपनी आंखों में कैद करने के बाद नागिन ( मल्लिका सहरावत ) अपना रूप बदलकर बदला लेने निकलती है।

इस नागिन का बदला लेने का तरीका बेहद वीभत्स है। वहीं शहर में एक के बाद एक हो रही हत्याओं की जांच का काम जब इंस्पेक्टर विक्रम गुप्ता ( इरफान खान ) शुरू करता है तो शुरू में तो उसे यह काम किसी खूंखार हत्यारे का लगता है लेकिन जैसे - जैसे जांच आगे बढ़ती है विक्रम भी यकीन करने लगता है इन हत्याओं के पीछे किसी नागिन का बदला हो सकता है।

ऐक्टिंग : इस फिल्म में मल्लिका के पास कोई संवाद नहीं है। यही वजह है कि कुछ सीन्स में मल्लिका ने अपनी आंखों से कमाल का काम लिया है। इंस्पेक्टर विक्रम के रोल में इरफान खान छाए हुए है। नाग मणि की चाह में भारत आए सनकी अंग्रेज जॉन के रोल में जैफ बस शोर मचाते नजर आते हैं। हां , छोटी भूमिका में दिव्या दत्ता अच्छी रहीं। फिल्म में मल्लिका के न्यूड सीन्स की बेहद चर्चा रही लेकिन फिल्म में जेनिफर ने इन्हें ऐसे ढंग से पेश किया है कि दृश्य कहानी का हिस्सा लगते हैं।

डायरेक्शन : जेनिफर ने फिल्म के कैमरामैन से बेहद अच्छा काम लिया है। फिल्म को ओवरसीज मार्केट में हिट कराने और मल्लिका को इंटरनैशनल स्टार बनाने की ' ख्वाहिश ' में जेनिफर ने कुछ ऐसा किया , जो ऐसे टेस्ट की फिल्मों के शौकीनों को फिल्म से दूर करता है।

संगीत : अनु मलिक का संगीत फिल्म के माहौल पर पूरी तरह से फिट है। बैकग्राउंड स्कोर दमदार है। मल्लिका पर फिल्माए डोले डोले रे तन मेरा मन में अनु मलिक ने बीन की धुन का खूबसूरती से इस्तेमाल किया है।

क्यों देखें : अगर नागिन का बिल्कुल बदला लेटेस्ट खौफनाक रूप और मल्लिका की खामोशी देखनी है तो फिल्म देखिए। फैमिली क्लास और मसाला फिल्मों के शौकीनों को इस नागिन से निराशा होगी।

कॉमनवेल्थ घोटाले के तथ्य ऑनलाइन जुटाएगी बीजेपी

बीजेपी ने कॉमनवेल्थ खेलों में हुए घोटालों की निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित विभागों के

मंत्रियों से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग की है। इन घोटालों के बारे में लोगों से जानकारी जुटाने के लिए ईमेल और वेबसाइट लॉन्च करने का ऐलान किया है।


तीन मंत्री और सीएम : बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन घोटालों के बारे में नित नए खुलासे हो रहे हैं। सीनियर अधिकारी और मंत्री एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। प्रसार भारती के सीईओ लाली ने यह कह कर अपने विभाग की मंत्री अंबिका सोनी पर ही उंगली उठा दी है कि प्रसारण अधिकारों के लिए किए गए भुगतान की सारी जानकारी मंत्री को ही है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सुरेश कलमाड़ी पर आरोप लगाए हैं। अन्य मंत्रियों के नाम भी आ रहे हैं। निष्पक्ष जांच के लिए अंबिका सोनी, जयपाल रेड्डी, शीला दीक्षित और एम.एस. गिल को नैतिक आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए।

वेबसाइट और ई-मेल : बीजेपी के महासचिव विजय गोयल ने बताया कि बीजेपी ने गेम्स में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी ने cwgghotala@gmail.com नाम से ईमेल सर्विस लॉन्च कर दी है। cwgghotala.com नाम की वेबसाइट जल्द शुरू की जाएगी। जिन लोगों के पास इन घोटालों से जुड़ी जानकारी होगी, वे ऑनलाइन भेज सकेंगे। उनकी शिनाख्त गुप्त रखी जाएगी। यह जानकारी संयुक्त संसदीय कमिटी को जांच के लिए दी जा सकेगी। यदि समिति नहीं बनती तो अभी जांच कर रही एजेंसियों को यह जानकारी दी जा सकेगी।

जांच बनी खिचड़ी : गोयल ने आरोप लगाया कि सीवीसी, सीएजी, सीबीआई, एन्फोर्समेंट विभाग, आयकर विभाग और शुंगलु कमिटी मिल कर छह एजेंसियां हो गईं जो इस संबंध में जांच कर रही हैं। इससे यह जांच पूरी तरह से खिचड़ी हो गई है। इतनी अधिक जांच एजेंसियां होने से छह महीने में तो सभी संबंधित फाइलें भी उनके पास नहीं पहुंचेंगी। इन एजेंसियों के बीच यह भी पता नहीं कि समन्वय कौन करेगा।

जेपीसी बने : गोयल ने कहा कि सरकार बताए कि अपराधी पकड़े जाएंगे या नहीं। यदि पकड़े जाएंगे तो भ्रष्टाचार का पैसा उनसे कैसे वसूला जाएगा। केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार, आयोजन समिति, बड़े-बड़े मंत्री, अधिकारी जांच के घेरे में हैं, जिनसे केवल संयुक्त संसदीय समिति ही सारे तथ्य जुटा सकती है इसलिए जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए।

Wednesday, October 20, 2010

बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू

पटना।। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 47 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू ह

ो गया। प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के अधिकांश इलाके सीमांचल और कोसी क्षेत्र के हैं। प्रथम चरण के चुनाव में 10,454 मतदान केन्द्रों पर कुल 10,700,797 मतदाता 52 महिलाएं सहित कुल 631 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं के लिए 25,728 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों
राज्य के प्रथम चरण में मतदान होने वाली 47 सीटों में मधुबनी जिला में 10, अररिया में 6, सुपौल में 5, किशनगंज में 4, पूर्णिया में 7, कटिहार में 7, सहरसा में 4 और मधेपुरा जिला में 4 विधानसभा सीटें शामिल हैं। मतदान होने वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य सभी क्षेत्रों में पांच बजे तक मत डाले जा सकेंगे। 

ललित भनोट से पूछताछ करेगा ईडी

नई दिल्ली।। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा के तहत मामला दर्ज करने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन के समिति कई वरिष्ठ अधिकारियों
सुरेश कलमाड़ी (बाएं)के साथ ललित भनोट (दाएं)
को समन जारी किया है। इसमें सुरेश कलमाड़ी के खासमखास माने जानेवाले और आयोजन समिति के जनरल सेक्रटरी ललित भनोट भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ओसी अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से भी पूछताछ कर सकता है।

लंदन में क्वींस बैटन रिले में फेमा के उल्लंघन के मामले में निदेशालय ने यह समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी के हाथ कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं।

पिछले अगस्त में ईडी ने आयोजन समिति के जॉइंट डाइरेक्टर पद से हटाए गए टी.एस. दरबारी से पूछताछ की थी। ईडी ने आयोजन समिति के निलंबित डिप्टी डाइरेक्टर जनरल संजय महिंद्रू से भी सवाल-जवाब किया था।

गौरतलब है कि दरबारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के काफी नजदीकी माने जाते हैं। दरबारी और महिंद्रू को पिछले साल लंदन में क्वींस बैटन रिले के दौरान वित्तीय लेनदेन में अनियमितता बरते जाने के बारे में अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया गया था और उनसे पूछताछ की गई थी।

Monday, October 18, 2010

जब 230 रु. बदल गए 14 लाख में, मौज मनाकर फुर्र..!

बेंगलुरू में एक सरकारी क्लर्क को उस वक्त अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं हुआ होगा जब उसके बैंक खाते में पड़े 230 रुपए 14.3 लाख में बदल गए। लेकिन यह उसकी किस्मत नहीं बैंक की भूल के कारण हुआ।

कर्नाटक इंश्योरेंस विभाग में कार्यरत अंकेश जीसी ने जब स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में खुला अपना बैंक खाता देखा होगा तो शायद ही उसे यकीन हुआ हो। बैंक की भूल से उसके खाते में 14.3 लाख रुपए पहुंच गए थे। अंकेश ने विभिन्न बैंकों के एटीएम से ज्यादातर रकम निकाल भी ली।

हालांकि 29 सितंबर को बैंक को अंकेश के खाते में हुई गड़बड़ी का पता चल गया और उसे पैसे वापस करने संबंधी पत्र भेज दिया गया। अंकेश ने 29 सितंबर को ही 30 हजार रुपए वापस भी कर दिए। उसने फिर 5 अक्टूबर को बैंक को दो लाख रुपए और वापस किए लेकिन अभी उसे 12 लाख रुपए और वापस करने हैं।

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ने इसके बाद 8 अक्टूबर को दोबारा अंकेश को नोटिस भेजा लेकिन अंकेश ने कहा कि उसे कोई पैसा नहीं मिला है। बैंक ने फिलहाल कबोन पार्क पुलिस स्टेशन में अंकेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है। अभी भी आरोपी अंकेश को बैंक को करीब 12 लाख रुपए और वापस करने हैं। अंकेश फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगी है।


इस गड़बड़ी के बारे में बैंक अधिकारियों का कहना है कि बैंक अपने डाटाबेस सॉफ्टवेयर में बदलाव कर रही थी। इस सॉफ्टवेयर अपग्रेड के दौरान ही भूलवश अंकेश के खाते में यह रकम चली गई।

जल्‍दी मरने को कहा तो 'रावण' को आया गुस्‍सा, रामलीला स्‍टेज पर ही की मारपीट

आगरा. भगवान राम द्वारा रावण को पराजित करने के उपलक्ष्य पर मनाई जाने वाली विजयादशमी के अवसर पर रविवार को आगरा में मानो इतिहास 'उलट' गया। आगरा की रामलीला के इतिहास में रविवार को उस समय नया ट्विस्ट आ गया जब पहली बार 'रावण' ने बगावत करते हुए अपने संहार से इनकार कर दिया। दरअसल, रावण का किरदार निभा रहे शख्स को एक्टिंग करने में मजा आ रहा था और वह जल्दी रोल खत्म नहीं करना चाहता था। गौरतलब है कि 100 साल से आगरा किले के सामने मौजूद ग्राउंड में रामलीला का आयोजन हो रहा है। 


आयोजनकर्ता चाहते थे कि समय की पाबंदी को देखते हुए रावण जल्द से जल्द राम के हाथों मारा जाए। यही वजह है कि वे रावण पर जल्दी मरने का नाटक करने का दबाव डाल रहे थे। बार-बार डाले जा रहे इस दबाव से रावण झुंझला उठा और उसने ऐलान कर दिया कि अब वह नहीं मरेगा। रावण का किरदार निभाने वाला कलाकार राजू आयोजनकर्ताओं से इतना खफा हो गया कि वह रावण वध के लिए तैयार ही नहीं हुआ।

चश्मदीदों के अनुसार, राजू रावण के किरदार को निभाते हुए आनंद ले रहा था। उसका अभिनय और पहनावा दर्शकों के बीच कौतूहल पैदा कर रहा था। लगातार तालियां बटोर रहा रावण बना राजू अपनी अभिनय प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए मिले मौके को जल्द गंवाना नहीं चाहता था, पर समय की कमी के चलते आयोजकों ने उसे जल्दी ही ऐक्टिंग खत्म करने को कहा, जिससे राजू हत्थे से उखड़ गया। ऐसे में आगरा के रामलीला मैदान में रविवार को जैसे-तैसे रावण के पुतले में आग लगाई गई, लेकिन उस दौरान भी रावण का किरदार निभाने वाला यह कलाकार मैदान पर तलवार चलाता रहा। दर्शकों ने रावण के पुतला दहन से ज़्यादा इस घटना का आनंद लिया।

आयोजन समिति के लोगों का कहना है कि रामलीला का आयोजन कराने वाले प्रमुख लोगों में से एक  श्याम बाबू चाहते थे कि राजू जल्दी से जल्दी अपना रोल खत्म कर ले। लेकिन राजू तलवार भांजने में मगन था। काफी समझाने बुझाने के बाद भी राजू तैयार नहीं हुआ। रावण मैदान के बीच से लंका की तरफ गया और फिर वहां से गायब हो गया! थोड़ी देर बाद वह लौटा आया और अपनी तलवार निकाल ली। इसके बाद राम और रावण की सेना आपस में भिड़ गई। दो-तीन मिनट तक दोनों में असल लड़ाई हो गई, जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आईं। श्याम बाबू ने पुलिस को बताया कि रावण और उसकी टीम चाहती थी कि पुतले में करीब 21 बम रखे जाएं। इस बीच बहस ने विवाद का रूप ले लिया। रावण ने एक सब इंस्पेक्टर को धकेलने की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस ने स्टेज को खाली करा लिया तब जाकर मामला शांत हुआ।

Saturday, October 16, 2010

जर्मनी में फटा द्वितीय विश्व युद्ध का बम

जर्मनी के पॉट्सडैम इलाके में नियंत्रित विस्फोट के द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध के एक बम को निष्क्रिय किया गया है। पॉट्सडैम के निकट स्थित न्यूथे नदी के किनारे हुआ यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था  कि बम का मलबा 200 फ़ीट ऊपर हवा में उछल गया।

आपको बता दें कि इस बम के बारे में पता लगते ही इलाके में रहने वाले 7000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा दिया गया था। स्थानीय मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार इस बम के बारे में रूटीन जांच के दौरान पता चला था।

गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए बम आज भी यूरोप और जर्मनी में निकलते रहते हैं। तस्वीरों में देखें द्वितीय विश्व युद्ध के इस बम को ...

Friday, October 15, 2010

भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं चीन और पाकिस्तान : सेना प्रमुख


नई दिल्ली. चीन और पाकिस्तान भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं। भारतीय सेना के अध्यक्ष वीके सिंह के मुताबिक ये दोनों पड़ोसी भारत के लिए खतरा बन चुके हैं और भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि चीन और पाकिस्तान ने हाल के कुछ महीनों में भारत के खिलाफ अपनी गतिविधियां तेज की हैं। चीन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उसकी शह पर सड़क, बांध और सुरंगे बना रहा है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश के पास चीन कई बार सीमा का उल्लंघन कर चुका है। चीन जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को विवादास्पद मानता है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश को वह तिब्बत का हिस्सा मानते हुए अपना दावा भी पेश करता रहा है। सीमा विवाद को लेकर चीन से भारत की तनातनी कई सालों से है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के अफसर को चीन ने वीजा देने से मना कर दिया था। चीन ने यह कहते हुए सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख बीएस जमवाल को वीजा देने से मना कर दिया था कि वे विवादास्पद राज्य में सेना की संभाल रहे हैं। चीन की कोशिश थी कि इस बहाने कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाया जाए। चीन के इस कदम की भारत ने तीखी आलोचना करते हुए रक्षा संबंध तोड़ लिए थे।

उधर, पाकिस्तान की गतिविधियां किसी से छुपी नहीं हैं। भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम पाकिस्तान करता रहा है। 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के तार भी पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं।

खेलगांव में कंगारुओं का उत्‍पात, सचिन के खिलाफ नारेबाजी

नई दिल्ली. गुरुवार को समाप्‍त हुए कॉमनवेल्‍थ खेलों में अच्‍छा प्रदर्शन कर आस्ट्रेलियाई प्रतिभागी भले ही कॉमनवेल्थ की पदक तालिका में सबसे ऊपर रहे हों, लेकिन उनका व्यवहार विजेता जैसा नहीं रहा। उनके खिलाड़ियों ने कई बार खेल भावना के विपरीत व्यवहार किया। और हद तो तब हो गई जब वे कंगारुओं को क्रिकेट टेस्ट सीरीज में मिली हार को पचा नहीं सके और खेल गांव में तोड़फोड़ कर दी। कुछ लोगों का दावा है कि वे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से खासे नाराज थे और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की।  


खेल आयोजन समिति (ओसी) ने शुक्रवार को घटना की पुष्टि की है, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया का कहना है कि उसके खिलाड़ी ऐसी किसी घटना में शामिल नहीं थे। दिल्‍ली पुलिस के प्रवक्‍ता राजन भगत ने भी कहा कि खेल गांव के स्‍टाफ के मुताबिक तोड़फोड़ हुई है, लेकिन किसी ने पुलिस में इसकी औपचारिक शिकायत नहीं कराई है। विदेश मंत्री एसएम कृष्‍णा ने कहा है कि ऑस्‍ट्रेलिया से हमारे रिश्‍ते अच्‍छे हैं। बातचीत से मामला सुलझा लिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार और बुधवार की रात खेल गांव में न सिर्फ हंगामा मचाया बल्कि तोड़फोड़ भी की। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने कमरे में रखी वाशिंग मशीन को भी ऊपर से नीचे फेंक दिया। गनीमत तो यह रही कि कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। इतना सब होने के बावजूद भी आर्गनाइजिंग कमेटी ने खिलाड़ियों के लिए खिलाफ पुलिस से कोई शिकायत नहीं की। कमेटी का कहना है कि छोटी-मोटी घटनाएं तो होती ही रहती हैं।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टॉवर संख्या 19, 20 और 21 में रहने के लिए कमरे उपलब्ध कराए गए हैं। सबसे पहला हंगामा 12-13 अक्टूबर की रात को हुआ। चार-पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने डाइनिंग एरिया में खाने-पीने के बाद हंगामा करना शुरू कर दिया और वहां तोड़फोड़ भी की।

किसी तरह से उन्हें शांत कर अपने अपने कमरों में भेजा गया, लेकिन वहां पहुंचने पर भी वे शांत नहीं हुए और उन्होंने टॉवर की लाइटें भी तोड़ डालीं। मामले की जानकारी होने पर टीम के कोच को इससे अवगत कराया गया, जिसके बाद उन्हें शांत कराया गया।

ऑर्गनाइजिंग कमेटी के अधिकारियों ने इस बाबत पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। बल्कि, सुबह होते ही जो लाइटें खिलाड़ियों ने तोड़ी थीं, उन्हें ठीक करा दिया गया। इसका नतीजा यह रहा कि 13-14 अक्टूबर की रात भी ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने अपने फ्लैट में हंगामा मचाया। इस बार उन्होंने तो फ्लैट में रखी वाशिंग मशीन ही ऊपर से नीचे लॉन में फेंक दिया, जिसका पता सुबह चला। 13 अक्टूबर को ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु में सात विकेट से हराया था।

सुबह होते ही कमेटी के अधिकारियों ने तुरंत ही नीचे फेंके गए मशीन को वहां से हटवाया। इस बार भी पुलिस से कोई शिकायत नहीं की। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बुधवार देर रात भी कुछ एथलीटों के बीच कहासुनी के बाद मामूली मारपीट हो गई थी, लेकिन जब तक कोई शिकायत नहीं मिलती है, हम किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते।

जब कॉमनवेल्थ गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमेटी के एसडीजी (समारोह) सुधीर मित्तल से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा फ्रिज ऊपर से नीचे फेंकने व टॉवर की लाइट फोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा आयोजन सफल रहा है और सभी देशों के खिलाड़ियों व अन्य प्रतिनिधियों ने पूरा-पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि जिस भी टीम के खिलाड़ी किसी सामान को तोड़ते-फोड़ते हैं तो उनकी टीम से उसकी कीमत वसूल ली जाती है।

घटना तो हुई, लेकिन हम बेकसूर--ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ टीम के शेफ-डि-मिशन पैरी क्रासव्हाइट के अनुसार कुछ सामान तो बिल्डिंग से नीचे फेंका गया है, लेकिन घटना में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। उन्होंने आठवीं मंजिल से वॉशिंग मशीन फेंके जाने की बात मानी और कहा कि घटना के समय दूसरे देशों के खिलाड़ी भी खेल गांव में मौजूद थे और संभावना है कि इसमें वे शामिल हों।

ऑस्ट्रेलियाई पहलवान ने किए रैफरी को अश्लील इशारे
इसके पहले भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान कई बार हंगामे किए। ऑस्ट्रेलियाई पहलवान हसन फकीरी ने भारतीय पहलवान अनिल कुमार से हारने के बाद  हाथ मिलाने से ही इंकार कर दिया। और यही नहीं रैफरी की तरफ अश्लील इशारे भी किए।  ऑस्ट्रेलियाई पहलवान हसन फकीरी भारत के अनिल कुमार से ग्रीक रोमन कुश्ती के 96 किलो वर्ग में हार गया था। हारने के बाद फकीरी ने न केवल भारतीय पहलवान से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया बल्कि रैफरी की तरफ बीच की इंगली से अश्लील इशारे किए। इसके बाद उनका रजत पदक छीन लिया गया। हालांकि बाद में उन्होंने अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली।

ऑस्ट्रेलिया के साइक्लिस्ट ने मारी टक्कर
ऑस्ट्रेलिया के साइक्लिस्ट शेन पार्किंस ने रेस के दौरान जानबूझकर लापरवाही से साइकिल चलाई, जिससे दक्षिण अफ्रीका के साइक्लिस्ट बर्नार्ड पियरे घायल हो गए। पियरे को बाद में स्ट्रेचर पर उठाकर ले जाना पड़ा था।

इन दोनों ही मामलों में खिलाड़ियों को खेल से बाहर कर दिया गया।

रातभर शराब पीते थे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलगांव से गायब रहकर रात- भर शराब पीते थे और पार्टी करते थे। इसी आरोप में एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खेलों के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के शेफ-डि-मिशन पैरी क्रासव्हाइट ने वापस भेज दिया। इस ऑस्ट्रेलियाई  अधिकारी ने स्वीकार किया कि एक खिलाड़ी को नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात पार्टियां करने के आरोप में कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान वापस भेजा गया। लेकिन उन्होंने उसकी पहचान बताने से इंकार किया। ऑस्ट्रेलिया के धावक माइकल शैली ने बताया कि कई खिलाड़ी रातभर गायब रहते थे, और जब सुबह वे नाश्ता कर रहे होते थे, तब उनका वापस लौटने का समय होता था।

Thursday, October 14, 2010

बिग बॉस को ब्लॉक करने लगे हैं केबल ऑपरेटर्स

मुंबई ।। रिऐलिटी शो बिग बॉस-4 का बहिष्कार करने के शिवसेना के आदेश को देखते हुए मुंबई और ठाणे के कई केबल ऑपरे
टर्स ने कलर्स चैनल का प्रसारण रोक दिया है।

मुंबई के साथ ही ठाणे और नवी मुंबई में भी दर्शकों ने शिकायत की है कि वे बुधवार दोपहर के बाद से कलर्स चैनल नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि वह ब्लॉक कर दिया गया है। गौरतलब है कि शिवसेना बिग बॉस-4 में पाकिस्तानी कलाकारों को शामिल किए जाने से नाराज है। उसने पहले इस कार्यक्रम के प्रड्यूसर्स को चेतावनी दी थी कि वे पाकिस्तानी कलाकारों को शो से बाहर करें वरना शो चलने नहीं दिया जाएगा। जब शिवसेना की धमकी का बिग बॉस के प्रड्यूसर्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा तो शिवसेना ने केबल ऑपरेटर्स से कहा कि वे कलर्स चैनल दिखाना बंद कर दें।

जानकारों के मुताबिक मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में केबल कनेक्शन वाले 40 लाख से ज्यादा घर हैं। अगर इन घरों में चैनल का प्रसारण बंद हो जाता है तो ' बिग बॉस ' की व्यूअरशिप में 15 फीसदी की गिरावट आ जाएगी।

शिवसेना नेता अनिल परब ने बताया, ' बाला साहेब के आदेश पर ही केबल ऑपरेटर्स से कार्यक्रम बंद करने को कहा गया है। यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि पाकिस्तान ने कई भारतीय चैनलों को बैन कर रखा है। इसलिए पाकिस्तानी कलाकारों को बुलाने वाले चैनल को बंद करने में कुछ भी गलत नहीं है। ' उन्होंने कहा कि कई केबल वालों ने तो हमारे निर्देश पर अमल शुरू भी कर दिया है।
हालांकि हिंदुजा केबल के अशोक मनसुखानी ने किसी तरह का निर्देश मिलने की बात को गलत बताया। उन्होंने कहा कि हम मीडिया में ही इस तरह की बातें देख रहे हैं, पर पार्टी से हमें अभी तक किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है।

क्लोजिंग सेरिमनी की रंगारंग शुरुआत

नई दिल्ली।। कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने तमाम अड़चनों के बावजूद इस खेल का आयोजन सफलतापूर्वक कराया। स
मापन समारोह में देश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी सहित कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीलंका के प्रेजिडेंट महिंद्रा राजपक्षे भी रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे हैं। इन वीवीआईपीज के अलावा आम दर्शकों से भी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है।

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 19कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह की शुरुआत हो चुकी है। स्टेडियम के बाहर और भीतर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। देश के तमाम गणमान्य नेता गण कार्यक्रम में मौजूद हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीलंका के प्रेजिडेंट महिंद्रा राजपक्षे मौजूद हैं। समापन समारोह में मौजूद दर्शकों के उत्साह को देखते ही बन रहा है।

गौरतलब है 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इस गेम्स में भारत ने 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल जीत हैं।

Wednesday, October 13, 2010

भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया

बेंगलुरु।। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में भी सात विकेट से धूल चटा दी। इस तरह भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीत ल
ी। पहली पारी में डबल सेंचुरी बनाने वाले सचिन तेंडुलकर ने दूसरी पारी में फिफ्टी बनाई।

यह पहली बार है जब भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ष 1982 के बाद यह पहला मौका है जब किसी टीम ने उसका सूपड़ा साफ किया है। 1982 में पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था। रिकी पॉन्टिंग को भी अब अपनी कप्तानी में इंडिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए और इंतजार करना होगा।

मोहाली में पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीतने वाली टीम इंडिया ने सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की स्थिति और मजबूत कर ली जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 207 रन की चुनौती रखी थी। दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में हिल्फेनहॉस ने सहवाग को विकेटकीपर पेन के हाथों कैच आउट करवाकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया।

अनुभवी बैट्समैन राहुल द्रविड़ के स्थान पर फर्स्ट डाउन सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा को भेजा गया। पहला टेस्ट खेल रहे इस बैट्समैन ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को निराश नहीं किया। पुजारा ने मुरली विजय के साथ दूसरे विकेट के लिए तेजतर्रार 72 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को काफी हद तक समाप्त कर दिया।

विजय ने 45 बॉल्स की पारी में 6 चौके लगाए और वह वॉटसन का शिकार बने। पुजारा का साथ देने मास्टर ब्लास्टर सचिन क्रीज पर आए और इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं।

पुजारा ने पांचवें दिन की टूटी विकेट पर भी स्वाभाविक शॉट लगाए और 89 गेंदों की पारी में सात चौके जड़े। हॉरिट्ज की एक स्पिन बॉल को पुजारा समझने में नाकामयाब रहे और बोल्ड हो गए। चायकाल के समय भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन था। दिन के अंतिम सत्र में सचिन और राहुल द्रविड़ ने जीत की औपचारिकताएं पूरी कीं। इस बीच सचिन ने आपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी की। उन्होंने 77 बॉल की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।


इससे पहले पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 223 रन बनाकर सिमट गई। चौथे दिन का खेल खत्म तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। पांचवे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही मिशेल जॉनसन को जहीर खान बोल्ड कर दिया। इसके बाद बेन हिल्फेनहॉस को एस. श्रीसंत ने पेवेलियन की राह दिखाई। जहीर ने पीटर जॉर्ज को अपना तीसरा शिकार बनाया और पूरी मेहमान टीम 223 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान रिकी पॉन्टिंग को छोड़ कोई दूसरा बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। पॉन्टिंग ने 72 रनों की जुझारू पारी खेली। भारत की ओर से जहीर और प्रज्ञान ओझा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। हरभजन सिंह और श्रीसंत ने दो-दो विकेट लिए। 

टेस्ट के सबसे रोमांचक दिनों में से होगा आखिरी दिन: सचिन
बेंगलुरु ।। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के निचले बल्लेबाजों के नाटकीय ढंग से आउट होने के बाद टीम ने अच्छी वापसी की है, लेकिन
मैच अब अहम मोड़ पर है।

तेंडुलकर ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ' कम समय में पांच विकेट खो देने से निराशा है। लेकिन यह खेल ही ऐसा है। मेरे विचार से हमने अच्छी वापसी की है और गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। आखिरी दिन हमारे लिये बड़ा दिन होगा। ' भारत की पहली पारी में शानदार 214 रन बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि मैच अहम मोड़ पर है। अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम दबाव का किस तरह सामना करते हैं और खुद कैसे प्रदर्शन करते हैं। सचिन ने कहा कि नतीजा जो भी हो आखिरी दिन टेस्ट क्रिकेट के सबसे रोमांचक दिनों में से एक होगा।

तेंडुलकर ने कहा, ' पिच पर दरारें उभर गई हैं और अब इस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। उछाल और रफ्तार से तालमेल बिठाने के लिये हमें कुछ समय देना होगा। हम पीछा करने के लिए बड़ा लक्ष्य नहीं चाहते। उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज कल टारगेट को कम से कम रखने की कोशिश करेंगे। यह पूछने पर कि क्या उन्होंने अपने बेटे की इस सलाह को मान लिया है कि जब स्कोर 90 से ज्यादा हो तो सेंचुरी के लिये छक्के लगाये जाएं, तेंडुलकर ने कहा कि कई बार आप ऐसे शॉट खेलते हैं और कई बार नहीं खेलते।

Monday, October 11, 2010

Watch Live Cricket Streaming Online

http://crictime.com/live-cricket-streaming.htm

बेंगलुरु टेस्ट में सचिन तेंडुलकर की डबल सेंचुरी

बेंगलूरु।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे और
अंतिम टेस्ट मैच में सचिन तेंडुलकर ने मंगलवार को आज अपने टेस्ट करियर की छठी डबल सेंचुरी लगाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन की यह दूसरी डबल सेंचुरी है। भारतीय टीम 495 रन पर ऑलआउट हो गई। सचिन 214 रन बनाए।

इससे पहले मैच के तीसरे दिन सोमवार को तेंडुलकर ने जहां अपनी नॉटआउट 191 रन की पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया , वहीं मुरली विजय ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी बनाई। भारत ने मेहमान टीम के स्कोर का पीछा करते हुए अपनी पारी को संभाल लिया।

CWG में भारत को पहली बार 31 गोल्ड

नई दिल्ली।। कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन शूटिंग में अनु राज सिंह और हीना सिद्धू ने भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया। भारत ने इसके साथ
हीना सिद्धू के साथ भारत को 31वां गोल्ड दिलाने वालीं शूटर अनु राज सिंह।
ही कॉमनवेल्थ गेम्स में 30 गोल्ड मेडल के अपने मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ खेलों के रेकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत का यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है। मंगलवार सुबह इसके साथ भारत ने शूटिंग में 2 सिल्वर मेडल भी जीते।

शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल पेयर इवेंट में अनुराज सिंह और हीना सिद्धू ने भारत के लिए गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। शूटिंग में भारत का यह 14वां गोल्ड मेडल है। उधर, समरेश जंग और सीके चौधरी ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल के पेयर इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में सिंगापुर के बिन गई और लिप मेंग ने गोल्ड जीता।

इंग्लैंड के इकाबल और माइकल गॉल्ट के खाते में सिल्वर मेडल आया। दूसरी तरफ 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में तेजस्विनी सावंत ने सिल्वर मेडल जीता है। वह गोल्ड मेडल से चूक गईं।

रेफरी ने किया विजेंद्र को 'नॉकआउट

नई दिल्ली।। कॉमनवेल्थ गेम्स का 8 वें दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। बॉक्सिंग में गोल्ड की झड़ी लगाने
की उम्मीदों को करारा झटका लगा और 7 बॉक्सरों में से 5 तो फाइनल में ही नहीं पहुंच पाए। हालांकि वर्ल्ड के नंबर एक मुक्केबाज विजेंदर और जय भगवान की हार में रेफरी की भी अहम भूमिका रही।

75 किलोग्राम में विजेंदर दूसरे राउंड तक इंग्लैंड के अपने प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर से 0-3 से आगे चल रहे थे। लेकिन निर्णायक राउंड रेफरी ने दो बार वॉर्निंग देकर इंग्लैंड के बॉक्सर को 4 पॉइंट दे दिए और विजेंदर एक पॉइंट के अंतर से हार गए। हालांकि, अंतिम राउंड में वॉर्निंग देने से परहेज किया जाता, इसके बावजूद रेफरी का विजेंदर को दो-दो बार वॉर्निंग देने का फैसला सबके समझ से परे रहा।


इससे पहले 60 किलोग्राम में जय भगवान के साथ भी ऐसा ही हुआ। वह शुरू में इंग्लैंड के बॉक्सर थॉमस स्टालकर से 3-1 से आगे चल रहे थे। स्टालकर को कमर से नीचे हिट करने के लिए उन्हें दो बार चेतावनी दी गई, जिससे स्टालकर 4 पॉइंट अतिरिक्त मिला। जय भगवान रेफरी के फैसले से सहमत नहीं थे।

जय भगवान ने कहा , ‘ मुझे लगता है कि पहली बार मैंने उसके हाथ पर हिट किया था , लेकिन रेफरी को साफ नहीं दिखाई दिया कि मेरा पंच कहां लगा था। उन्होंने कहा , ‘ हर हार से एक सबक मिलता है। मैं यहां से जरूर सबक हासिल करूंगा। मैं बाउट की रिकॉर्डिं देखूंगा। ’


49 किलोग्राम में लड़ने वाले अमनदीप रिंग में उतरने वाले पहले भारतीय रहे , लेकिन वह पैडी बार्नेस से मिलने वाली चुनौती का सामना नहीं कर पाए। पंजाब के इस मुक्केबाज ने सीधे पंच लगाकर बार्नेस के डिफेंस को तोड़ने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दिलबाग एक अंक से अगले दौर में पहुंचने से चूक गए। उन्हें नॉर्दन आयरलैंड के पैट्रिक गालाघार से रोमांचक बाउट में 4-5 से हार का मुंह देखना पड़ा।

Sunday, October 10, 2010

सुशील ने धमाकेदार ढंग से जीता गोल्ड

नई दिल्ली।। वर्ल्ड चैंपियन सुशील कुमार ने एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीकी पहलवान हेनरिक बार्नेस को हराकर गोल्ड मेडल जीता। सुशील के

इस गोल्ड के साथ ही भारत के 28 गोल्ड मेडल हो गए हैं।


वर्ल्ड चैंपियन और ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में एकतरफा मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी अफ्रीकी पहलवान हेनरिक बार्नेस को चारो खाने चित कर दिया। इसके साथ सुशील ने भारत के लिए 28वां गोल्ड जीता। हेनरिक एक पॉइंट भी नहीं बना सके।

इसके पहले सुशील जांबिया के फमारा जार्जुउ को हराकर फाइनल में पहुंचे।

रनों का अंबार, सचिन पहुंचे 14000 के पार

बेंगलुरु ।। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर टेस्ट क्रिकेट में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे
दिन तेंडुलकर ने अपना 14 हजारवां रन पूरा करके इतिहास रच दिया। नाथन हॉरिट्ज की गेंद को कवर पॉइंट की ओर खेलते हुए उन्होंने बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए शानदार ढंग से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह भारतीय पारी के 27 वें ओवर की चौथी बॉल थी।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ही खिलाफ भारत में हुई पिछली सीरीज में सचिन तेंडुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Thursday, October 7, 2010

पेंटागन ने भी माना, ISI दे रहा है आतंकवाद को समर्थन

वॉशिंगटन।। पेंटागन ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कुछ लोग आतंकवादी नेटवर्क को समर्थन दे रहे है

 जिसकी वजह से अमेरिका के नेतृत्व में चल रही आंतकवादी विरोधी युद्ध कमजोर हो रहा है। संभवत : ऐसा पहली बार हुआ है जब पेंटागन ने इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवादी नेटवर्कों के साथ संपर्क हैं और यह अमेरिका के लिए चिंता की बात है। पेंटागन पर अक्सर आरोप लगते रहते हैं कि वह पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को बचाने की कोशिश करता है।

पेंटागन के स्पोक्सपर्सन कर्नल डेविड लापान ने कहा कि आईएसआई के कुछ सदस्य आतंकवादी संगठनों के साथ उस तरह से संपर्क बना कर काम कर रहे हैं, जो उस तरह का नहीं है, जैसा सरकार और सेना कर रही है।

लापान से वॉल स्ट्रीट जरनल में छपी खबर के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गई थी। इस अखबार की खबर में कहा गया था कि आईएसआई तालिबान पर अफगानिस्तान में नाटो और अमेरिकी सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए कह रही है और उसकी सहायता भी कर रही है।

लापान ने इस बात पर जोर दिया कि आईएसआई स्वयं ऐसा संगठन नहीं है जो आतंकवाद को समर्थन कर रहा है, लेकिन उसके भीतर कुछ ऐसे तत्व मौजूद हैं, जो आतंकवादियों को सहयोग पहुंचा रहे हैं।

अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता जताई थी कि क्या आईएसआई के कुछ सदस्य तरीके से आतंकवादियों के साथ संबंध हैं, जो सरकार और सेना की गतिविधियों के संगत नहीं हैं? लापान ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के सीनियर ऑफिसर इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी भी बड़े संगठन में परिवर्तन मुश्किल होता है और धीरे-धीरे ही हो पाता है। लापान ने कहा कि आईएसआई प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी इन चिंताओं के बारे में जानते हैं।

लालू ने किया मोटरसाइकल का वादा

पटना।। बिहार में चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है और सभी प्रमुख नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद

अपनी चुनावी सभाओं में दिलचस्प वादे कर रहे हैं।


लालू ने मधेपुरा के बिहारीगंज में एक सभा में कहा, ' एनडीए सरकार स्कूली बच्चों को साइकल दे रही है, आप हमारी सरकार बनवाइए हम बच्चों को मोटरसाइकल देंगे। ' लालू के इस बयान पर चुटकी लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बच्चे पेट्रोल की मांग करेंगे तो लालू जी कहेंगे, मोटरसाइकल बेचकर खरीद लो।

चुनावी सभाओं में लालू नीतीश पर जमकर बरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश ने सिर्फ बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है। लालू बोले, ' नीतीश के विकास के दावे में कोई सच्चाई नहीं है। ' उन्होंने कहा कि इस इलाके में असली विकास तो तब हुआ जब वे रेल मंत्री थे।

गौरतलब है कि राज्य की एनडीए सरकार ने गांव और दूर दराज इलाके के स्कूली छात्रों को साइकल देने की योजना चला रही है। यह योजना पिछले तीन सालों से चल रही है।

Wednesday, October 6, 2010

गोल्ड मेडल विजेता चानू की 'बेइज्जती'

नई दिल्ली।। कॉमनवेल्थ गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी को भारतीय स्टार्स की कितनी परवाह है इसका उदाहरण बुधवार को देखने को मिला। भारत के
लिए वेटलिफ्टिंग के 58 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वालीं रेनू बाला चानू को घर जाने के लिए अधिकारी एक-अदद गाड़ी मुहैया कराने में नाकाम रहा।

गोल्ड मेडल जीतने के कुछ घंटे बाद ही रेनू बाला चानू को गाड़ी के लिए इधर-उधर भटकते हुए देखा गया, लेकिन जब काफी देर तक उन्हें गाड़ी नहीं मिली तो वह अपने परिवार के साथ ऑटो लेकर चली गईं।

भारत की इस वेटलिफ्टिंग स्टार को मजबूरी में ऑटो से घर जाना पड़ा। चानू के साथ उसके परिवार के लोग भी शामिल थे। अधिकारियों से जब इसे बाबत पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें नहीं पता था कि चानू अपनी गाड़ी से नहीं आई हैं।

गौरतलब है कि चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने यह 58 किलोग्राम इवेंट में यह पदक जीता।
सौ साल से बिना कुछ खाए जिंदा है 205 साल के बाबा
लखनऊ ॥ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में एक ऐसे इंसान का नाम जुड़ने जा रहा है जो पूरे दो सौ पांच बसंत देख चुके हैं और अब

206 साल की उम्र में एंट्री करने जा रहे हैं। इंडिया-नेपाल के यूपी बॉर्डर स्थित श्रावस्ती जिले के स्वामी दयाल जी महाराज पूरे सौ साल से भोजन-अन्न नहीं ग्रहण कर रहे हैं। जगपति नाथ मंदिर के बुजुर्ग बाबा आजादी की दोनों लड़ाई देख चुके हैं और गांधी-नेहरू के साथ जेल भी जा चुके हैं।


नेपाली सांसद का दावा...
सुनने में किसी को भले ही यकीन नहीं होगा मगर बाबा के दर्शन करने आए नेपाली सांसद दिनेश चंद्र यादव ने दावा किया कि उनके चार पुरखे बाबा जी के परम भक्त रहे। यादव के अनुसार उनके पिता की समाधि राप्ती नदी तट पर स्थित बाबा के आश्रम पर आज भी देखी जा सकती है। वे महीने में एक-दो बार बाबा के दर्शन करने सालों से आ रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड गिनीज बुक में भी स्वामी दयाल महाराज की लंबी उम्र की जानकारी दे दी है।

रोजाना योग साधना करते हैं
और तो और बहराइच के सबसे बुजुर्ग जीवित बूढ़ों में से एक 102 साल के किशोरी लाल का कहना है कि बचपन में जब उनकी उम्र दस साल की थी तो उनके घरवालों ने बाबा की उम्र उस समय 95 साल से ऊपर बताई थी। बचपन से अब तक उन्होंने बाबा को जस का तस देखा है। तब भी वे उतने ही एक्टिव थे, जितने आज हैं। रोजाना पूजन-योग साधना और मंत्रोच्चारण का काम बाबा नियमित रूप से कर रहे हैं।

काशी के जूना अखाड़ा से जुड़े हैं
उनका कहना है कि यदि किसी को बाबा की इतनी विशाल उम्र का विश्वास न हो तो उनके डीएनए से ही उम्र परखी जा सकती है। श्रावस्ती के नॉर्थ की ओर बसे जमुनहा गांव के पुराने लोग इसके गवाह हैं जहां पर मंदिर स्थित है। काशी के जूना अखाड़ा से जुड़े बाबा नेपाल के बागेश्वरी हनुमान मंदिर के आज भी महंत हैं जिन्हें पांच एकड़ जमीन के साथ नेपाल सरकार अलाउंस दे रही है। लेकिन उन्हें भारत ही प्यारा लगता है।

1805 में काठमांडू में हुआ था जन्म
भगवान दत्तात्रेय के उपासक बाबा स्वामी दयाल महाराज का जन्म नेपाल के सरकारी रेकॉर्ड में दर्ज है। नेपाली सांसद यादव ने बताया कि बाबा का जन्म काठमांडू में 20 मार्च 1805 में हुआ था। आजादी की लड़ाई से पहले ही बाबा भारत गए थे। उनकी मुलाकात लाला लाजपत राय , सुभाषचंद्र बोस , महात्मा गांधी , जवाहरलाल नेहरू , सरदार बल्लभ भाई पटेल , लाल बहादुर शास्त्री एवं इंदिरा गांधी जैसी हस्तियों से होती रही।

1910 से भोजन नहीं कर रहे हैं
यादव ने दावा किया कि वे साल 1910 के बाद से भोजन नहीं कर रहे हैं। जब वे गांधी - नेहरू के साथ जेल में बंद थे तो अंग्रेज उन्हें लाल पगड़ी कहकर पुकारते थे। यूपी में रह रहे बाबा आज भी सिर पर लाल पगड़ी धारण करते हैं। नेपाल में राजपरिवार से लेकर वहां की सरकार और लोग उनका आज भी बेहद सम्मान करती है। वन्य जीव प्रेमी बाबा ने राप्ती किनारे बने इस मंदिर में ही अपने आपको सीमित कर लिया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स

वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला गोल्ड:-
नई दिल्ली।। भारतीय वेटलिफ्टिर वाई. रेणु बाला चानू ने 58 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए बुधवार को गोल्ड जीत लिया।


इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल ऑस्ट्रेलिया की शीन ली ने जीता। रेणु ने पहला स्थान हासिल करने के लिए कुल 197 किलोग्राम भार उठाया, जबकि ली 192 किलोग्राम वजन ही उठा सकीं।

इंग्लैंड की 16 वर्षीय वेटलिफ्टर जोए स्मिथ ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। स्मिथ ने कुल 188 किलोग्राम भार उठाया।

सिडनी ओलिंपिक में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी ने मंगलवार को कहा था कि रेणु अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगी।

वेटलिफ्टिंग में भारत के खाते में यह पहला गोल्ड आया है। इससे पहले निशानेबाजों ने 5 और पहलवानों ने 3 गोल्ड जीते हैं।

गगन, अनीसा और ओमकार ने दिलाया भारत को गोल्ड  
 नई दिल्ली।। कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत के शूटर्स की गोल्डन परफॉर्मेंस जारी है। गगन नारंग और अनीसा सईद के बाद श
ूटर ओंकार सिंह ने भी भारत को गोल्ड दिलाया। ओमकार सिंह ने 50 मीटर एयर पिस्टल में 623 पॉइंट के साथ गोल्ड मेडल जीता।

इससे पहले अनीसा ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता। दूसरे स्थान पर रहीं भारत की ही राही सरनोबत ने सिल्वर मेडल जीता।

गेम्स के तीसरे दिन आज सुबह नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए अपने ही वर्ल्ड रेकॉर्ड की एक बार फिर बराबरी कर ली। इसी इवेंट में ओलिंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा को सिल्वर मेडल मिला।

उधर, शूटिंग के डबल ट्रैप पेयर इवेंट में रजन सोढ़ी और अशेर नोरिया ने सिल्वर मेडल जीता। वह गोल्ड मेडल जीतने वाले इंग्लैंड के शूटर से बस 1 पॉइंट पीछे रह गए।

कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नारंग ने कुल 600 अंक का स्कोर बनाया। इतने ही अंक उन्होंने दो साल पहले पेइचिंग में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में हासिल किए थे। उस दौरान भी नारंग ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

वैसे 10 मीटर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा भारत के लिए दोहरी खुशी लेकर आई। नारंग को स्वर्ण मिलने के साथ ही सिल्वर मेडल भी भारत के खाते में गया। बिंद्रा ने 595 अंक हासिल किए। उन्होंने मंगलवार को पेयर इवेंट में भी यही स्कोर बनाया था। नारंग और बिंद्रा ने पेयर इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था।

Tuesday, October 5, 2010

लक्ष्मण ने दिलाई भारत को स्पेशल जीत

मोहाली।। मोहाली टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें वेरी स्पेशल क्यों कहा जाता है। अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने एक करीब-करीब हारा हुआ टेस्ट मैच
भारत के लिए जीत लिया। जीत में लक्ष्मण के साथ खास योगदान रहा इशांत शर्मा का जिन्होंने बेहतरीन बैटिंग की और भारत को जीत के मुहाने तक लेकर आए। एक विकेट से मिली इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

लक्ष्मण ने 73, इशांत ने 31 और प्रज्ञान ओझा ने 5 रन बनाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन मंगलवार को 216 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को धोनी और सचिन तेंडुलकर के रूप में बड़ा झटका लगा।

चौथे दिन के स्कोर चार विकेट पर 55 रन से आगे खेलते हुए सचिन और जहीर खान ने संभलकर शुरुआत की। परंतु नाइटवॉचमैन की भूमिका में उतरे जहीर लंबे समय तक संयम नहीं रख सके और नाथन हॉरिट्ज की गेंद पर स्लिम में माइकल क्लॉर्क को कैच थमा बैठे। जहीर ने 10 रन बनाए और सचिन के साथ पांचवे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की।

जहीर के जाने के बाद सचिन के विकेट के रूप में आस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी कामयाबी मिली। पहली पारी में शानदार 98 रनों की पारी खेलने वाले सचिन दूसरी पारी में 38 के निजी स्कोर पर डॉग बोलिंगर का शिकार बन गए। चौथे दिन ही भारतीय टीम को वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल दविड़ और सुरेश रैना के रूप में चार अहम झटके लग गए थे।

आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों की चुनौती पेश की है। भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन आस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी 192 रनों पर समेट दी। पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले जहीर ने दूसरी पारी में भी चमके। उन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा ईशांत ने भी 34 रन देकर तीन विकेट झटके। हरभजन सिंह को दो और प्रज्ञान ओझा को एक विकेट मिला।

तीसरे दिन आस्ट्रेलिया की पहली पारी के 428 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 405 रन बनाए थे। इसमें सचिन तेंडुलकर के 98 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सचिन के अलावा भारत की ओर से सुरेश रैना ने 86 और राहुल द्रविड़ 77 रनों का योगदान दिया। खेल के दूसरे दिन वीरेंद्र सहवाग ने 54 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जानसन ने 64 रन देकर पांच विकेट झटके। उनके अलावा नॉथन हॉरिट्ज और डॉग बोलिंगर ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए थे। मेहमान टीम की ओर से वाटसन ने सर्वाधिक 126 और टिम पैन ने 92 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान रिकी पोंटिंग ने 71 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जहीर खान ने 30 ओवरों में 94 रन खर्च किए और पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा इस मैच में हरभजन सिंह ने भी 114 रन देकर तीन विकेट लिए। एक विकेट ओझा के नाम रहा। 



झांसा दे रही है भारतीय टीम: पॉन्टिंग
मोहाली ।। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग का कहना है कि शुक्रवार को पहले टेस्ट में हरभजन सिंह का खेलना संदिग्ध बता कर भारतीय टीम झांसा देने की कोशिश कर रही है क्योंकि इस ऑफ स्प

िनर को उन्होंने नेट पर प्रैक्टिस करते देखा है।

पॉन्टिंग ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उनका खेलना संदिग्ध है। उन्हें 27 सितंबर को मोच आई लेकिन उन्होंने शाम को प्रैक्टिस की। भारत झांसा देने की कोशिश कर रहा है। अगर वह नहीं भी खेलते हैं तो उनके पास अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा जैसे स्पिनर हैं।' यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया का मकसद बदला लेने का होगा, पॉन्टिंग ने कहा, 'हम यहां जीतने आए हैं। यह प्रतिस्पर्धी होने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात है।'

पॉन्टिंग ने कहा कि भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ उनका अभ्यास मैच अच्छा रहा और अब वह टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम के खिलाफ खेलने की चुनौती का इंतजार कर रहे हैं। विकेट के बारे में पूछने पर पॉन्टिंग ने कहा, 'हमने कल विकेट देखा लेकिन आज नहीं देखा। कुछ लोगों ने मैदानकर्मियों से बात की और पता चला कि इसमें और नमी होगी।'

यह पूछने पर कि तेज गेंदबाज डग बोलिंजर या बल्लेबाज माइक हसी क्या हालात के अनुकूल ढल गए हैं, पोंटिंग ने कहा, 'दोनों की टेस्ट क्रिकेट की तैयारी अच्छी नहीं है लेकिन दोनों ने कल नेट पर प्रैक्टिस की'

उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ज्यादा से ज्यादा मैच होना क्रिकेट और दोनों देशों के लिये अच्छा है। उन्होंने आने वाले दिनों में संन्यास की अटकलों से इंकार करते हुए कहा, 'अभी कुछ तय नहीं है। हो सकता है कि मैं अगली बार भी भारत दौरे पर आऊं।' 

 India भारत  बनाम  Australia ऑस्ट्रेलिया भारत: 216/9
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पीसीए स्टेडियम, मोहाली, मोहाली (Oct 05 , 2010)
अगला मैच:  Oct 09 , 2010, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में, (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)
सीरीज़ Australia tour of India, 2010-11 मैच रेफरी Chris Broad (ENG)
टॉस ऑस्ट्रेलिया,  बल्लेबाजी का फ़ैसला मैच का समय
09:30 IST - 17:00 IST
अंपायर BF Bowden (NZ), Ian Gould (ENG) वर्तमान समय
16:15 IST
तीसरा अंपायर Sanjay Hazare (IND)
पिछली पारी : ऑस्ट्रेलिया 428/10 ऑस्ट्रेलिया 192/10 भारत 405/10
बैट्समन स्टेटस R B 4's 6's SR Mat R Avg
गौतम गंभीर एलबीडब्ल्यू बेंजामिन हिल्फेनहॉस 0 4 0 0 0 33 2825 52.31
वी. सहवाग कॉट माइकल हसी बोल्ड बेंजामिन हिल्फेनहॉस 17 23 2 0 73.91 80 7115 54.31
राहुल द्रविड़ कॉट टिम पेन बोल्ड डॉउग बोलिंगर 13 28 3 0 46.43 143 11580 52.88
सचिन तेंडुलकर कॉट माइकल हसी बोल्ड डॉउग बोलिंगर 38 64 5 0 59.38 170 13973 56.12
सुरेश रैना कॉट मार्क्स नॉर्थ बोल्ड बेंजामिन हिल्फेनहॉस 0 3 0 0 0 3 309 77.25
जहीर खान कॉट माइकल क्लार्क बोल्ड नाथन हॉरिट्ज 10 34 1 0 29.41 73 985 13.49
वीवीएस लक्ष्मण नॉट आउट 73 79 8 0 92.41 114 7490 46.52
एम.एस.धोनी (C) रन आउट बेंजामिन हिल्फेनहॉस 2 14 0 0 14.29 47 2572 41.48
हरभजन सिंह कॉट रिकी पॉन्टिंग बोल्ड डॉउग बोलिंगर 2 2 0 0 100 86 1597 16.3
इशांत शर्मा एलबीडब्ल्यू बेंजामिन हिल्फेनहॉस 31 92 5 0 33.7 27 287 12.48
प्रज्ञान ओझा नॉट आउट 5 10 1 0 50 7 47 6.71


कुल स्कोर: 216/9 (58.4)
अतिरिक्त: 25 ( नो बॉल-1, वाइड-6, लेग बाइ-8, बाइ- 10, पेनल्टी-0) रन रेट: 3.68
विकेट गिरे :
1/0 (गौतम गंभीर, 0.4 ov.), 2/31 (राहुल द्रविड़, 7.4 ov.), 3/48 (वी. सहवाग, 11.5 ov.), 4/48 (सुरेश रैना, 13.2 ov.), 5/76 (जहीर खान, 23.5 ov.), 6/119 (सचिन तेंडुलकर, 30.0 ov.), 7/122 (एम.एस.धोनी, 33.2 ov.), 8/124 (हरभजन सिंह, 33.4 ov.), 9/205 (इशांत शर्मा, 55.2 ov.)
बॉलिंग
करियर
बोलर O M R W NB WB E/R Mat W Avg
बेंजामिन हिल्फेनहॉस 19.0 3 57 4 1 1 3 12 46 30.15
डॉउग बोलिंगर 8.0 0 32 3
1 4 11 51 24.67
माइकल जॉनसन 16.4 2 50 0

3 37 170 28.74
नाथन हॉरिट्ज 9.0 1 45 1

5 16 61 37.11
मार्क्स नॉर्थ 4.0 0 8 0

2 16 13 29.85
शेन वॉटसन 2.0 0 6 0

3 21 38 29.47
ऑस्ट्रेलिया टीम:
माइकल क्लार्क, साइमन कैटिच, माइकल हसी, नाथन हॉरिट्ज, रिकी पॉन्टिंग, माइकल जॉनसन , शेन वॉटसन, बेंजामिन हिल्फेनहॉस, डॉउग बोलिंगर, मार्क्स नॉर्थ, टिम पेन