Thursday, October 7, 2010

लालू ने किया मोटरसाइकल का वादा

पटना।। बिहार में चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है और सभी प्रमुख नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद

अपनी चुनावी सभाओं में दिलचस्प वादे कर रहे हैं।


लालू ने मधेपुरा के बिहारीगंज में एक सभा में कहा, ' एनडीए सरकार स्कूली बच्चों को साइकल दे रही है, आप हमारी सरकार बनवाइए हम बच्चों को मोटरसाइकल देंगे। ' लालू के इस बयान पर चुटकी लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बच्चे पेट्रोल की मांग करेंगे तो लालू जी कहेंगे, मोटरसाइकल बेचकर खरीद लो।

चुनावी सभाओं में लालू नीतीश पर जमकर बरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश ने सिर्फ बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है। लालू बोले, ' नीतीश के विकास के दावे में कोई सच्चाई नहीं है। ' उन्होंने कहा कि इस इलाके में असली विकास तो तब हुआ जब वे रेल मंत्री थे।

गौरतलब है कि राज्य की एनडीए सरकार ने गांव और दूर दराज इलाके के स्कूली छात्रों को साइकल देने की योजना चला रही है। यह योजना पिछले तीन सालों से चल रही है।