Wednesday, October 20, 2010

ललित भनोट से पूछताछ करेगा ईडी

नई दिल्ली।। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा के तहत मामला दर्ज करने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन के समिति कई वरिष्ठ अधिकारियों
सुरेश कलमाड़ी (बाएं)के साथ ललित भनोट (दाएं)
को समन जारी किया है। इसमें सुरेश कलमाड़ी के खासमखास माने जानेवाले और आयोजन समिति के जनरल सेक्रटरी ललित भनोट भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ओसी अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से भी पूछताछ कर सकता है।

लंदन में क्वींस बैटन रिले में फेमा के उल्लंघन के मामले में निदेशालय ने यह समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी के हाथ कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं।

पिछले अगस्त में ईडी ने आयोजन समिति के जॉइंट डाइरेक्टर पद से हटाए गए टी.एस. दरबारी से पूछताछ की थी। ईडी ने आयोजन समिति के निलंबित डिप्टी डाइरेक्टर जनरल संजय महिंद्रू से भी सवाल-जवाब किया था।

गौरतलब है कि दरबारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के काफी नजदीकी माने जाते हैं। दरबारी और महिंद्रू को पिछले साल लंदन में क्वींस बैटन रिले के दौरान वित्तीय लेनदेन में अनियमितता बरते जाने के बारे में अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया गया था और उनसे पूछताछ की गई थी।