Wednesday, October 20, 2010

बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू

पटना।। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 47 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू ह

ो गया। प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के अधिकांश इलाके सीमांचल और कोसी क्षेत्र के हैं। प्रथम चरण के चुनाव में 10,454 मतदान केन्द्रों पर कुल 10,700,797 मतदाता 52 महिलाएं सहित कुल 631 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं के लिए 25,728 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों
राज्य के प्रथम चरण में मतदान होने वाली 47 सीटों में मधुबनी जिला में 10, अररिया में 6, सुपौल में 5, किशनगंज में 4, पूर्णिया में 7, कटिहार में 7, सहरसा में 4 और मधेपुरा जिला में 4 विधानसभा सीटें शामिल हैं। मतदान होने वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य सभी क्षेत्रों में पांच बजे तक मत डाले जा सकेंगे।