Monday, October 11, 2010

CWG में भारत को पहली बार 31 गोल्ड

नई दिल्ली।। कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन शूटिंग में अनु राज सिंह और हीना सिद्धू ने भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया। भारत ने इसके साथ
हीना सिद्धू के साथ भारत को 31वां गोल्ड दिलाने वालीं शूटर अनु राज सिंह।
ही कॉमनवेल्थ गेम्स में 30 गोल्ड मेडल के अपने मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ खेलों के रेकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत का यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है। मंगलवार सुबह इसके साथ भारत ने शूटिंग में 2 सिल्वर मेडल भी जीते।

शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल पेयर इवेंट में अनुराज सिंह और हीना सिद्धू ने भारत के लिए गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। शूटिंग में भारत का यह 14वां गोल्ड मेडल है। उधर, समरेश जंग और सीके चौधरी ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल के पेयर इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में सिंगापुर के बिन गई और लिप मेंग ने गोल्ड जीता।

इंग्लैंड के इकाबल और माइकल गॉल्ट के खाते में सिल्वर मेडल आया। दूसरी तरफ 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में तेजस्विनी सावंत ने सिल्वर मेडल जीता है। वह गोल्ड मेडल से चूक गईं।