Tuesday, October 5, 2010

लक्ष्मण ने दिलाई भारत को स्पेशल जीत

मोहाली।। मोहाली टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें वेरी स्पेशल क्यों कहा जाता है। अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने एक करीब-करीब हारा हुआ टेस्ट मैच
भारत के लिए जीत लिया। जीत में लक्ष्मण के साथ खास योगदान रहा इशांत शर्मा का जिन्होंने बेहतरीन बैटिंग की और भारत को जीत के मुहाने तक लेकर आए। एक विकेट से मिली इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

लक्ष्मण ने 73, इशांत ने 31 और प्रज्ञान ओझा ने 5 रन बनाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन मंगलवार को 216 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को धोनी और सचिन तेंडुलकर के रूप में बड़ा झटका लगा।

चौथे दिन के स्कोर चार विकेट पर 55 रन से आगे खेलते हुए सचिन और जहीर खान ने संभलकर शुरुआत की। परंतु नाइटवॉचमैन की भूमिका में उतरे जहीर लंबे समय तक संयम नहीं रख सके और नाथन हॉरिट्ज की गेंद पर स्लिम में माइकल क्लॉर्क को कैच थमा बैठे। जहीर ने 10 रन बनाए और सचिन के साथ पांचवे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की।

जहीर के जाने के बाद सचिन के विकेट के रूप में आस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी कामयाबी मिली। पहली पारी में शानदार 98 रनों की पारी खेलने वाले सचिन दूसरी पारी में 38 के निजी स्कोर पर डॉग बोलिंगर का शिकार बन गए। चौथे दिन ही भारतीय टीम को वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल दविड़ और सुरेश रैना के रूप में चार अहम झटके लग गए थे।

आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों की चुनौती पेश की है। भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन आस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी 192 रनों पर समेट दी। पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले जहीर ने दूसरी पारी में भी चमके। उन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा ईशांत ने भी 34 रन देकर तीन विकेट झटके। हरभजन सिंह को दो और प्रज्ञान ओझा को एक विकेट मिला।

तीसरे दिन आस्ट्रेलिया की पहली पारी के 428 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 405 रन बनाए थे। इसमें सचिन तेंडुलकर के 98 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सचिन के अलावा भारत की ओर से सुरेश रैना ने 86 और राहुल द्रविड़ 77 रनों का योगदान दिया। खेल के दूसरे दिन वीरेंद्र सहवाग ने 54 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जानसन ने 64 रन देकर पांच विकेट झटके। उनके अलावा नॉथन हॉरिट्ज और डॉग बोलिंगर ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए थे। मेहमान टीम की ओर से वाटसन ने सर्वाधिक 126 और टिम पैन ने 92 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान रिकी पोंटिंग ने 71 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जहीर खान ने 30 ओवरों में 94 रन खर्च किए और पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा इस मैच में हरभजन सिंह ने भी 114 रन देकर तीन विकेट लिए। एक विकेट ओझा के नाम रहा। 



झांसा दे रही है भारतीय टीम: पॉन्टिंग
मोहाली ।। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग का कहना है कि शुक्रवार को पहले टेस्ट में हरभजन सिंह का खेलना संदिग्ध बता कर भारतीय टीम झांसा देने की कोशिश कर रही है क्योंकि इस ऑफ स्प

िनर को उन्होंने नेट पर प्रैक्टिस करते देखा है।

पॉन्टिंग ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उनका खेलना संदिग्ध है। उन्हें 27 सितंबर को मोच आई लेकिन उन्होंने शाम को प्रैक्टिस की। भारत झांसा देने की कोशिश कर रहा है। अगर वह नहीं भी खेलते हैं तो उनके पास अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा जैसे स्पिनर हैं।' यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया का मकसद बदला लेने का होगा, पॉन्टिंग ने कहा, 'हम यहां जीतने आए हैं। यह प्रतिस्पर्धी होने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात है।'

पॉन्टिंग ने कहा कि भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ उनका अभ्यास मैच अच्छा रहा और अब वह टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम के खिलाफ खेलने की चुनौती का इंतजार कर रहे हैं। विकेट के बारे में पूछने पर पॉन्टिंग ने कहा, 'हमने कल विकेट देखा लेकिन आज नहीं देखा। कुछ लोगों ने मैदानकर्मियों से बात की और पता चला कि इसमें और नमी होगी।'

यह पूछने पर कि तेज गेंदबाज डग बोलिंजर या बल्लेबाज माइक हसी क्या हालात के अनुकूल ढल गए हैं, पोंटिंग ने कहा, 'दोनों की टेस्ट क्रिकेट की तैयारी अच्छी नहीं है लेकिन दोनों ने कल नेट पर प्रैक्टिस की'

उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ज्यादा से ज्यादा मैच होना क्रिकेट और दोनों देशों के लिये अच्छा है। उन्होंने आने वाले दिनों में संन्यास की अटकलों से इंकार करते हुए कहा, 'अभी कुछ तय नहीं है। हो सकता है कि मैं अगली बार भी भारत दौरे पर आऊं।' 

 India भारत  बनाम  Australia ऑस्ट्रेलिया भारत: 216/9
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पीसीए स्टेडियम, मोहाली, मोहाली (Oct 05 , 2010)
अगला मैच:  Oct 09 , 2010, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में, (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)
सीरीज़ Australia tour of India, 2010-11 मैच रेफरी Chris Broad (ENG)
टॉस ऑस्ट्रेलिया,  बल्लेबाजी का फ़ैसला मैच का समय
09:30 IST - 17:00 IST
अंपायर BF Bowden (NZ), Ian Gould (ENG) वर्तमान समय
16:15 IST
तीसरा अंपायर Sanjay Hazare (IND)
पिछली पारी : ऑस्ट्रेलिया 428/10 ऑस्ट्रेलिया 192/10 भारत 405/10
बैट्समन स्टेटस R B 4's 6's SR Mat R Avg
गौतम गंभीर एलबीडब्ल्यू बेंजामिन हिल्फेनहॉस 0 4 0 0 0 33 2825 52.31
वी. सहवाग कॉट माइकल हसी बोल्ड बेंजामिन हिल्फेनहॉस 17 23 2 0 73.91 80 7115 54.31
राहुल द्रविड़ कॉट टिम पेन बोल्ड डॉउग बोलिंगर 13 28 3 0 46.43 143 11580 52.88
सचिन तेंडुलकर कॉट माइकल हसी बोल्ड डॉउग बोलिंगर 38 64 5 0 59.38 170 13973 56.12
सुरेश रैना कॉट मार्क्स नॉर्थ बोल्ड बेंजामिन हिल्फेनहॉस 0 3 0 0 0 3 309 77.25
जहीर खान कॉट माइकल क्लार्क बोल्ड नाथन हॉरिट्ज 10 34 1 0 29.41 73 985 13.49
वीवीएस लक्ष्मण नॉट आउट 73 79 8 0 92.41 114 7490 46.52
एम.एस.धोनी (C) रन आउट बेंजामिन हिल्फेनहॉस 2 14 0 0 14.29 47 2572 41.48
हरभजन सिंह कॉट रिकी पॉन्टिंग बोल्ड डॉउग बोलिंगर 2 2 0 0 100 86 1597 16.3
इशांत शर्मा एलबीडब्ल्यू बेंजामिन हिल्फेनहॉस 31 92 5 0 33.7 27 287 12.48
प्रज्ञान ओझा नॉट आउट 5 10 1 0 50 7 47 6.71


कुल स्कोर: 216/9 (58.4)
अतिरिक्त: 25 ( नो बॉल-1, वाइड-6, लेग बाइ-8, बाइ- 10, पेनल्टी-0) रन रेट: 3.68
विकेट गिरे :
1/0 (गौतम गंभीर, 0.4 ov.), 2/31 (राहुल द्रविड़, 7.4 ov.), 3/48 (वी. सहवाग, 11.5 ov.), 4/48 (सुरेश रैना, 13.2 ov.), 5/76 (जहीर खान, 23.5 ov.), 6/119 (सचिन तेंडुलकर, 30.0 ov.), 7/122 (एम.एस.धोनी, 33.2 ov.), 8/124 (हरभजन सिंह, 33.4 ov.), 9/205 (इशांत शर्मा, 55.2 ov.)
बॉलिंग
करियर
बोलर O M R W NB WB E/R Mat W Avg
बेंजामिन हिल्फेनहॉस 19.0 3 57 4 1 1 3 12 46 30.15
डॉउग बोलिंगर 8.0 0 32 3
1 4 11 51 24.67
माइकल जॉनसन 16.4 2 50 0

3 37 170 28.74
नाथन हॉरिट्ज 9.0 1 45 1

5 16 61 37.11
मार्क्स नॉर्थ 4.0 0 8 0

2 16 13 29.85
शेन वॉटसन 2.0 0 6 0

3 21 38 29.47
ऑस्ट्रेलिया टीम:
माइकल क्लार्क, साइमन कैटिच, माइकल हसी, नाथन हॉरिट्ज, रिकी पॉन्टिंग, माइकल जॉनसन , शेन वॉटसन, बेंजामिन हिल्फेनहॉस, डॉउग बोलिंगर, मार्क्स नॉर्थ, टिम पेन