शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल पेयर इवेंट में अनुराज सिंह और हीना सिद्धू ने भारत के लिए गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। शूटिंग में भारत का यह 14वां गोल्ड मेडल है। उधर, समरेश जंग और सीके चौधरी ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल के पेयर इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में सिंगापुर के बिन गई और लिप मेंग ने गोल्ड जीता।
इंग्लैंड के इकाबल और माइकल गॉल्ट के खाते में सिल्वर मेडल आया। दूसरी तरफ 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में तेजस्विनी सावंत ने सिल्वर मेडल जीता है। वह गोल्ड मेडल से चूक गईं।