नई दिल्ली।। वर्ल्ड चैंपियन सुशील कुमार ने एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीकी पहलवान हेनरिक बार्नेस को हराकर गोल्ड मेडल जीता। सुशील के
इस गोल्ड के साथ ही भारत के 28 गोल्ड मेडल हो गए हैं।
वर्ल्ड चैंपियन और ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में एकतरफा मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी अफ्रीकी पहलवान हेनरिक बार्नेस को चारो खाने चित कर दिया। इसके साथ सुशील ने भारत के लिए 28वां गोल्ड जीता। हेनरिक एक पॉइंट भी नहीं बना सके।
इसके पहले सुशील जांबिया के फमारा जार्जुउ को हराकर फाइनल में पहुंचे।