Monday, September 27, 2010

चेन्नई बना 'सुपर' जीत के साथ चैंपियन

जोहानिसबर्ग।। मुरलीधरन और रविचंद्रन अश्विन की बोलिंग तथा माइक हसी (51 नॉटआउट ) और मुरली विजय (53 बॉल, 58 रन) की सलामी जोड़ी की बढ़िया पार्टनरशिप की बदौ
लत चेन्नै सुपर किंग्स ने वॉरियर्स को 8 विकेट से चित कर चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 का खिताब अपने नाम कर लिया। मुरलीधरन (3/16) और रविचंद्रन आश्विन (2/16) ने स्पिन का जादू दिखाते हुए वॉरियर्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 128 रन पर ही रोक दिया। जवाब में चेन्नै ने एक ओवर रहते आसानी से यह टारगेट हासिल कर लिया।

वॉरियर्स का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला गलत साबित हुआ और कप्तान डेवी जैकब्स (34) और क्रेग थिसेन (25) को छोड़ कर उसके बाकी बैट्समैन टिक ही नहीं पाए। जैकब्स ने 21 बॉल खेलीं और अपनी पारी में आठ चौके जड़े जबकि थिसेन ने 18 बॉल खेलीं और अपनी पारी में एक छक्का और तीन चौके जमाए।