Sunday, October 10, 2010

रनों का अंबार, सचिन पहुंचे 14000 के पार

बेंगलुरु ।। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर टेस्ट क्रिकेट में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे
दिन तेंडुलकर ने अपना 14 हजारवां रन पूरा करके इतिहास रच दिया। नाथन हॉरिट्ज की गेंद को कवर पॉइंट की ओर खेलते हुए उन्होंने बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए शानदार ढंग से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह भारतीय पारी के 27 वें ओवर की चौथी बॉल थी।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ही खिलाफ भारत में हुई पिछली सीरीज में सचिन तेंडुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा था।