Saturday, October 16, 2010

जर्मनी में फटा द्वितीय विश्व युद्ध का बम

जर्मनी के पॉट्सडैम इलाके में नियंत्रित विस्फोट के द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध के एक बम को निष्क्रिय किया गया है। पॉट्सडैम के निकट स्थित न्यूथे नदी के किनारे हुआ यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था  कि बम का मलबा 200 फ़ीट ऊपर हवा में उछल गया।

आपको बता दें कि इस बम के बारे में पता लगते ही इलाके में रहने वाले 7000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा दिया गया था। स्थानीय मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार इस बम के बारे में रूटीन जांच के दौरान पता चला था।

गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए बम आज भी यूरोप और जर्मनी में निकलते रहते हैं। तस्वीरों में देखें द्वितीय विश्व युद्ध के इस बम को ...